डलमऊ संवाददाता डलमऊ कस्बे के गंगा घाट पर रविवार को सुबह करीब 8:30 बजे अस्थियां विसर्जन करने आये 9 श्रद्धालुओं गंगा नदी में डूबने लगे और शोर शराबे की आवाज सुनकर स्थानीय गोताखोरों ने 6 श्रद्धालुओं को पानी से सही सलामत बाहर निकाल जबकि तीन की हालत गंभीर होने पर डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां पर उनकी मौत हो चुकी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना दी इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वही श्रद्धालुओं की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। रविवार को करीब 8:30 बजे अमेठी जिले गौरीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पालपुर गांव निवासी रामकिशोर कौशल की मृत्यु शुक्रवार को हुई थी जिनकी अस्थियां विसर्जन करने के लिए परिवार के ही चंद्रमा कौशल 62 वर्ष पुत्र रामकिशोर, चंद कुमार 60 वर्ष पुत्र रामकिशोर, चंद्रप्रकाश पुत्र 55 वर्ष रामकिशोर, विधि चंद 45 वर्ष पुत्र पारसनाथ, बालचंद 42 वर्ष पुत्र पारसनाथ, धर्मचंद 40 वर्ष पुत्र पारसनाथ, आयुष 19 वर्ष पुत्र विधि चंद, अनिल 49 वर्ष पुत्र मुन्ना प्रसाद, आर्यन 12 वर्ष पुत्र बालचंद एक साथ गंगा में डूबे थे।जिसमे से स्थानीय गोतखोरों ने6 श्रद्धालुओं को पानी से सही सलामत बाहर निकाल तथा आर्यन, बालचंद, चंद कुमार की हालत गंभीर होने पर डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां पर उनकी मौत हो चुकी है। सूचना पर पहुंची पलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया वही इस घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दिया है। श्रद्धालुओं की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है, समाचार लिखित आने तक पुलिस को किसी भी मामले की तहरीर नहीं दी गई थी।