Contact News Publisher
मिर्जापुर-जनपद के भटेवरा गांव के रहने वाले राज मिश्रा ने किया भारत का नाम रोशन। इंग्लैंड में भारतीय मूल के राज मिश्रा ने नया कीर्तिमान बनाया है।उन्हें वेलिंगबोरो में वेलिंगबोरो टाउन काउंसिल के लिए मेयर उम्मीदवार पर जीत दर्ज किया है।कंजरवेटिव पार्टी के पार्षद राजकुमार मिश्रा ( राज मिश्रा) अब तक सैम एआई सॉल्यूशन कंपनी के फाउंडर है। यह कंपनी राज और उनकी पत्नी अभिषेक्ता पांडेय चलाती हैं। अपनी नई भूमिका के बारे में बात करते हुए, उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मैं जब वेलिंगबोरो टाउन आया था तब सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरा सफर यहां तक होगा।