एन.एस.पी.एस. ने सी.बी.एस.ई.परीक्षा परिणामों में फिर लहराया परचमतैय्यबा क़य्यूम ने 97.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में किया स्कूल और परिवार का नाम रोशन
रायबरेली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड द्वारा घोषित बारहवीं एवं दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल त्रिपुला के विद्यार्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रबंधतंत्र एवं शिक्षकों के कुशल नेतृत्व में एक बार पुनः अपना परचम लहराया।
एनएसजीआई संस्थापक-प्रबंधक डॉ0 शशिकांत शर्मा व सह-प्रबंधिका डॉ रश्मि शर्मा ने एनएसपीएस त्रिपुला में विद्यालय का परीक्षा परिणाम घोषित किया और मेधावियों का मुंह मीठा कराया,इसके साथ ही उन्होंने सफल अभ्यर्थियों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
घोषित परिणामों में 12वीं कक्षा (विज्ञान वर्ग) की छात्रा तैय्यबा क़य्यूम ने 97.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में एक बार फिर स्कूल और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। विद्यालय की वरीयता सूची में द्वितीय स्थान पर 96.60 प्रतिशत अंकों के साथ अब्दुल अजीज, तृतीय स्थान पर ऋषभ तिवारी 96 प्रतिशत, चतुर्थ स्थान पर संयुक्त रूप से अब्दुल रमीज और दिव्यांशी वर्मा ने 93.40 प्रतिशत , पांचवें स्थान पर नित्या 93.00 प्रतिशत, छंठवें स्थान पर विवेक सिंह 92.40 प्रतिशत, सातवें स्थान पर सूर्य प्रताप यादव 92.20 प्रतिशत, आठवें स्थान पर रिद्धिमा अग्रहरि 92 प्रतिशत, नौवें स्थान पर प्रिया यादव 90.80 प्रतिशत एवं दसवें स्थान पर अर्पिता यादव ने 90.60 प्रतिशत अंक अर्जित किये। इसी क्रम में दसवीं के छात्र रिशांक पाल ने 97.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की वरीयता सूची में प्रथम, अभिनव वर्मा और अलीशा बानो ने 96.60 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, तृतीय भूपेंद्र यादव 96.20 प्रतिशत, चतुर्थ स्थान पर अवंतिका और स्नेहा साही ने 96.00 प्रतिशत, पांचवें स्थान पर आस्था पटेल, अर्चिता और आयुष यादव ने 95.40 प्रतिशत, छठवें स्थान पर अनन्या सिंह और आदित्य ने 95.00 प्रतिशत, सातवें स्थान पर मो. आज़म और मो. इस्माइल ने 94.80 प्रतिशत, आठवें स्थान पर श्वेता मिश्रा और तरु श्रीवास्तव ने 94.60 प्रतिशत, नौवें स्थान पर आर्या गुप्ता, अनुष्का मिश्रा और अक्षत सिंह ने 94.40 प्रतिशत एवं दसवें स्थान पर श्रेयश कौशल, आराध्या अवस्थी और नित्या बाजपेई ने 93.80 प्रतिशत अंक अर्जित किये। विद्यालय का परीक्षा परिणाम अपनी परंपरा के अनुसार सर्वोत्कृष्ट एवं शत-प्रतिशत रहा। इस अवसर पर विभिन्न शाखाओं के प्रधानाचार्यों में शिव लखन प्रजापति (प्रधानाचार्य त्रिपुला), राजीव सिंह (प्रधानाचार्य एनएसपीएस सलेथू ), तारकेश्वर सिंह (प्रधानाचार्य बालिका विद्या मंदिर), उप-प्रधानाचार्य मो. फैज़ान खान, संयोजिका संचिता त्रिवेदी, शिवकरन पाल, नितिन सिंह, अंजू त्रिपाठी, रामदेव, पिंकी जायसवाल, एवं गिरीश श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं , विद्यार्थी, अभिभावकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।