ऑपरेशन सिन्दूर –
बहुत बड़ी खुशखबरी-
भारत ने नौ स्थानों पर किए हमले , मामला सफलतापूर्वक समतल , बहावलपुर ,मुरीदके से चक अमरू,सियालकोट तक सेना ने मचाई तबाही.भारत ने POK के कई आतंकी कैंप्स को तबाह किया,नौ जगहों पर भारत का बड़ा अटैक भारतीय सेना ने राजौरी ,पुंछ सेक्टर में सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है !!
ऑपरेशन सिन्दूर –
भारत सरकार कैबिनेट बैठक के बाद और भारतीय सेना आज सुबह विस्तृत जानकारी जारी करेगी !!
प्रतिशोध – ऑपरेशन सिंदूर –
भारत ने US,UK, सऊदी अरब, UAE, रूस को भारत द्वारा उठाये गए कदम की जानकारी दी – सूत्र !!
कश्मीर-
श्रीनगर एयरपोर्ट एहतियातन अगले आदेशों तक बंद किया गया !!
ऑपरेशन सिन्दूर- भारत के प्रतिशोध पर सूत्रों के हवाले से खबर-
PM मोदी अपनी विशेष टीम के साथ ऑपरेशन सिन्दूर की मॉनिटरिंग की , तीनों सेनाओं ने मिलकर ऑपरेशन को अंजाम दिया है , रॉ के इनपुट पर लश्कर के मुरीदके और जैश के बहावलपुर स्थित आतंकी ठिकानों को भारत ने तबाह कर दिया है , आज प्रातः साढ़े दस बजे सेना पीसी करेगी !!