उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। जिले में बेटियों ने परचम लहराया है। हाईस्कूल और इंटर में बेटियों ने सफलता हासिल कर लड़कों पीछे पछाड़ दिया है। हाईस्कूल में रिया और इंटरमीडिएट में प्रांजलि ने जिला टॉप किया है।
यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम दोपहर के 12:30 बजे जैसे ही माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से घोषित किया गया। इस बार काफी समय बाद ऐसा हुआ कि हाईस्कूल और इंटर की टॉप 10 सूची में जिले का कोई भी शामिल नहीं हो सका।
इंटरमीडिएट में न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज मुराईबाग डलमऊ की प्रांजलि ने 92.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहीं। दूसरे स्थान पर 91.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज मुराईबाग की सलोनी और विब्ग्योर पब्लिक स्कूल इंटरमीडिएट कॉलेज चंदौली की स्तुति पटेल संयुक्त रूप से रहीं। तीसरे स्थान पर 91.40 प्रतिशत अंक हासिल कर विब्ग्योर पब्लिक स्कूल इंटरमीडिएट कॉलेज चंदौली के श्रेयश वर्मा रहे। हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज मुराईबाग की रिया ने 95.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहीं। एसवीएम इंटर कॉलेज ऊर्जा विहार ऊंचाहार के यश और न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज मुराईबाग शिवांशी यादव ने 95.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगागंज की अग्रिमा मौर्या ने 95.33 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। इसी तरह सोमनाथ शुक्ल, एसवीएम इंटर कॉलेज ऊर्जा विहार ऊंचाहार की दीपाली गुप्ता 95 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से चौथे, न्यू सरस्वती ज्ञान मंदिर जीआइसी खीरों के तेजस्वी पटेल से 94.83 प्रतिशत अंक के साथ पांचवें, न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज मुराईबाग गंगोत्री मिश्र ने 94.67 प्रतिशत अंक के साथ छठवें, न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज मुराईबाग की संध्या शर्मा 94.50 प्रतिशत, जीपीसीएपीआई कॉलेज बछरावां की अमीना खातून 94.50 प्रतिशत अंक के साथ सातवें, सिद्धार्थ ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बेलाखारा की शालिनी, राम कुमारी देवी न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल तेजगांव के विवेक कुमार ने 94.33 प्रतिशत अंक के साथ आठवें, जीपीआरपी इंटर कालेज कुर्री सुदौली की भाव्या शुक्ला, राजकीय इंटर कॉलेज रायबरेली सुरेश पाल 94.17 प्रतिशत अंक के साथ नौवें, वीणापाणि इंटर कॉलेज मलिकमऊ की दिव्यांशी शुक्ला और सिद्धार्थ ज्ञानोदय इंटर कालेज बेलाखारा की लवी यादव ने संयुक्त रूप से 93.83 प्रतिशत अंक हासिल कर दसवें स्थान पर रहीं।