Contact News Publisher
रायबरेली में कड़ी सुरक्षा के बीच आज से बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है। बोर्ड परीक्षा के रायबरेली में 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमे 72915 परीक्षार्थी भाग ले रहे है। बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए 7 सचल दल और 7 ही जोनल मजिस्ट्रेट लागये गए हैं। परीक्षा की निगरानी के लिए 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 109 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लागये गए हैं। रायबरेली के सभी परीक्षा केदो पर सीसीएन टीवी की निगरानी में हाई स्कूल के 38000 से अधिक छात्र और इंटरमीडिएट के 35000 छात्र परीक्षा दे रहे हैं। डीएम हर्षिता माथुर और एसपी डॉ यशवीर सिंह शहर के कई परीक्षा केदो का निरीक्षण किया और केंद्र व्यवस्थापकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।