प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान के बाद अयोध्या धाम जाकर प्रभु श्रीराम के दर्शन को वाहनों से निकले श्रद्धालुओं की परेशानी कम नहीं हो रही है। रविवार को रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर आमघाट के पास बैरियर लगा वाहनों का प्रवेश वर्जित होने से आठ घंटे जाम की स्थिति बनी रही। देर शाम बैरियर हटाए गए तो स्थिति सामान्य हुई।तीर्थराज प्रयाग से महाकुंभ में अमृत स्नान करने के बाद अयोध्या धाम स्थित रामलला के दर्शन में श्रद्धालुओं को जाम व मार्ग परिवर्तन की परेशानी से जूझना पड़ रहा है। महाकुंभ से अयोध्या जा रहे श्रद्धालु बस, कार से निकले हैं। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर तो रविवार को तकरीबन यातायात सामान्य रहा, लेकिन अन्य मार्गों से जगदीशपुर व बाजारशुकुल इलाके में वाहन से पहुंचे लोगों की यात्रा परेशानी भरी रही।जिले से अयोध्या को जोड़ने वाले कई मार्गों से रविवार को भी वाहनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। आलम यह रहा कि अलग-अलग स्थानों पर बैरियर लगे होने के बाद श्रद्धालु वाहन सहित गांव-गलियों से भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के आमघाट पहुंच गए, लेकिन यहां भी बैरियर लगा होने से उन्हें रोक दिया गया। बैरियर पर तैनात कर्मियों से अनुनय-विनय करने के बाद प्रवेश नहीं मिला तो वाहन साइड में खड़े कर खुलने की प्रतीक्षा करने लगे। सुबह आठ बजे से बैरियर लगे होने के बाद देर शाम चार बजे तक वाहनों का काफिला देखते ही देखते दो किलोमीटर दूर थौरी तक पहुंच गया। हालांकि शाम चार बजे बैरियर हटाकर वाहनों को अयोध्या जाने दिया गया तो स्थिति सामान्य हुई।