रायबरेली के डलमऊ तहसील क्षेत्र के सुरसना गांव में स्थित पुराने शिव मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु खुदाई में पुरानी लिपि में लिखी हुई विखंडित मूर्तियां मिली हैं। इन्हें देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने बताया कि यह मंदिर करीब 300 साल पुराना है। डलमऊ तहसील क्षेत्र के सुरसना गांव में पुराना शिव मंदिर है जहां पर शिवरात्रि के पर्व पर विशाल मेला लगता है। लोक मंदिर में पूजा अर्चना करते पुराना मंदिर काफी जर्जर हो चुका था जिसका ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों के सहयोग से जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। मंदिर निर्माण के दौरान खुदाई में दूसरी लिपि में लिखी हुई विखंडित पुरानी मूर्तियां मिली जो काफी पुरानी बताई जा रहे हैं। यह मंदिर की खुदाई में लगभग सात फीट नीचे थीं। मंदिर में मिली मूर्तियां किस देवी देवता की हैं। लोग यह भी नहीं बता पा रहे हैं। मूर्तियों में लिखी हुई लेख किस लिपि की है इसका भी अंदाजा नहीं है पुरानी मूर्तियां मिलने से लोगों में उत्सुकता बनी हुई है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ गांव के 90 वर्षीय हुकुम सिंह ने बताया कि इस ग्राम सभा के बेसन के लगभग 300 वर्ष पूर्व मिट्टी के बर्तन बनाने वाले समुदाय के लोगों रहते थे और खुदाई के समय पाई गई पुरानी विखंडित मूर्तियां लगभग 300 वर्ष से अधिक पुरानी बताई जा रही हैं।