प्रयागराज स्थित महाकुंभ मेले में मौनी आमावस्या के मौके पर आज भगदड़ मच गई. महाकुंभ में बुधवार तड़के अमृत स्नान पर भीड़ बढ़ने से संगम नोज पर यह भगदड़ मची. महाकुंभ मेले में अभी संगम तट पर श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ है. करीब 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु अब भी प्रयागराज में हैं. इस भगदड़ में कई लोगों के मरने की की खबर है. घायलों का इलाज चल रहा है. हालांकि, अब भगदड़ के बाद सब कंट्रोल में है. महाकुंभ में भगदड़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी ने सुबह से करीब चार बार सीएम योगी से बातचीत की है. अमित शाह और जेपी नड्डा भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. एहतियात के तौर पर महाकुंभ में आज के अखाड़ों के अमृत स्नान पर सुबह रोक लगा दी गई. मगर अब इसकी शुरुआत हो गई है. अखाड़े अब मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए निकल चुके हैं. कुछ देर में सभी 13 अखाड़े अमृत स्नान करेंगे.
महाकुंभ भगदड़ पर पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ पर पीएम मोदी ने दुख जताया. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है. इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं.’