महाकुंभ में वायरल हो रही मोनालिसा मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली है. वह अपने परिवार के साथ रुद्राक्ष बेचने महाकुंभ में पहुंची थी. मोनालिसा के दादा बताते हैं, ‘हम लोग 35 से 40 सालों से यहीं महेश्वर में रह रहे हैं. छोटा मोटा काम करते रहते हैं. अभी मेरा बेटा अपने परिवार के साथ सामान बेचने महाकुंभ गया हुआ है.’
जब उनसे मोनालिसा के बारे में पूछा गया तो वह कहते हैं, ‘वह बेचारी प्रयागराज में बहुत परेशान हो रही है. काम ही नहीं कर पा रही. सभी लोग पीछे पड़े रहते हैं. कैमरा लेकर आ जाते हैं और बातें करते रहते हैं. वह सामान बेच ही नहीं पा रही है.’
खबर यह भी आई थी कि वह महाकुंभ छोड़कर घर चली गई हैं. हालांकि उनके दादाजी कहते हैं कि मोनालिसा अभी यहां नहीं आई, वह महाकुंभ में ही है. उन्होंने यह भी बताया कि मेरे बेटे ने उससे यह जरूर कहा है कि तुझे अब घर भेज देंगे, लेकिन अभी तक वो वहां से नहीं निकली है.