डिवाइन प्रोविडेंस स्कूल में ख्रीस्त जयंती समारोह का आयोजन दिनांक 22/12/24 को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि की भूमिका रायबरेली नगर पालिका अध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सोनकर जी ने निभायी। कार्यक्रम का आगाज फादर एडवर्ड गोवियस द्वारा प्रस्तावना तथा प्रार्थना से हुआ | इसके पश्चात् मुख्य अतिथि का स्वागत फादर एडवर्ड गोवियस द्वारा शॉल तथा स्मृति चिन्ह प्रदान करके किया गया। इस दौरान सेंट पीटर्स स्कूल के प्रधानाचार्य फॉदर रेजिनॉल्ड डिसूजा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मंच संचालन शिक्षिका स्तुति सारस्वत ,शिक्षिका शुभि ने किया|कार्यक्रम की कड़ियों में छात्राओं द्वारा प्रार्थना नृत्य, छात्रों द्वारा “चरवाहे नाचे झूम के” सामूहिक नृत्य, स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा क्रिसमस कैरोल गीत, छात्र-छात्राओं का “जिंगल बेल”सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय परिवार को ख्रीस्त जयंती की शुभकामनाएँ प्रदान की गयीं। कार्यक्रम के सुचारु रूप से संपन्न होने पर शिक्षिका शिखा मिश्रा द्वारा मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य,छात्र -छात्राओं ,शिक्षिकाओं का धन्यवाद किया गया |कार्यक्रम का समापन “राष्ट्रगान” से हुआ।