मुंबई यूनिवर्सिटी में हाल ही में सीनेट चुनाव हुए, जिसमें आदित्य ठाकरे की शिवसेना के यूथ विंग युवासेना को बंपर जीत हासिल हुई. युवा सेना ने सभी 10 सीटों पर बाजी मारी. चुनाव के नतीजे शुक्रवार को सामने आए. मुंबई यूनिवर्सिटी में हुए चुनाव में सीधे मुकाबला युवा सेना और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच था, जिसमें एबीवीपी को बुरी तरह से हार हुई.
अपनी इस बंपर जीत की खुशी आदित्य ठाकरे की युवा सेना आज आज 12 बजे मातोश्री पर मनाई जाएगी.मुंबई हाईकोर्ट के निर्देश के बाद 24 सितंबर को 10 सीटों के लिए चुनाव हुआ था. सीनेट की 10 सीटों में से 5 सीटें रिजर्व और 5 सीटें ओपन थीं और कुल 28 उम्मीदवारों ने चुनाव में हिस्सा लिया था. इस बार करीब 55 फीसदी मतदान हुआ है. 2018 में हुए चुनाव की तरह ही युवा सेना ने इस चुनाव में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. युवा सेना का नेतृत्व उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने किया.