जेसीआई रायबरेली द्वारा “डायमंड जेसी सप्ताह 2024” के अंतर्गत द्वितीय दिवस दिनांक 10/09/24 दिन मंगलवार को तत्कालिक चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय रायबरेली क्लब, सिविल लाइन्स रायबरेली में किया गया।
प्रतियोगिता में सम्मिलित विभिन्न स्कूलो के 600 के आसपास छात्र छात्राओं में प्रतियोगिता के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
अध्याय अध्यक्ष जेसी रचित मुरारका द्वारा आए हुए सभी निर्णायक मण्डल सदस्यो व मुख्य अतिथि श्री हरीश मुरारका जी व श्री सुरेश चौधरी जी को पौधा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया ।
मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों की प्रतियोगिता को निखारने के लिए जेसी आई रायबरेली वर्ष 1977 से प्रयास रहता रहा है व बच्चों का प्रतियोगिता में भाग लेना ही उनको विजेता बनता है प्रथम आने ना आने से कोई फर्क नहीं पड़ता ।
प्रतियोगिता में प्ले ग्रुप से कक्षा 12 तक के 600 बच्चों ने प्रतिभाग किया। रंग भरो, कार्टून, स्टोरी टेलिंग, भारतीय सभ्यता जैसे विषय पर बच्चों में आकर्षण चित्रण किया। यह प्रतियोगिता पांच वर्गो में अयोजित की गई जिसमे प्रथम वर्ग में प्ले ग्रुप में प्रथम स्थान हिमांशु चौरसिया राइजिंग चाइल्ड द्वितीय पुरस्कार कार्तिक मौर्या लखनऊ पब्लिक स्कूल प्रगतिपुरम तृतीय पुरस्कार अशरफ श्री हेमकुंड पब्लिक स्कूल सब जूनियर ग्रुप में प्रथम नैमिष कुशवाहा एलपीएस प्रतिपुरम द्वितीय पुरस्कार अद्विका सिंह एलपीएस प्रतिपुरम तृतीय पुरस्कार आयुष्मान पांडे एलपीएस प्रतिपुरम जूनियर ग्रुप प्रथम पुरस्कार सामर्थ सिंह सेंट जेम्स पब्लिक स्कूल द्वितीय पुरस्कार प्रज्ञा सिंह एलपीएस प्रतिपुरम तृतीय सिद्धार्थ सिंह एलपीएस प्रगति पुरम सबसीनियर ग्रुप मे प्रथम साक्षी पटेल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर द्वितीय पुरस्कार प्रत्यूषा एसजेएस बछरावां तृतीय पुरस्कार भावना एसजेएस महाराजगंज महाराजगंज व सीनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार अक्षत सिंह सेंट जेम्स द्वितीय पुरस्कार आदर्श कुमार सेंट जेम्स तृतीय पुरस्कार अमुधा श्रीवास्तव सेंट पीटर ने बाजी मारी।
कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल के सदस्य श्रीमती करुणा गुप्ता, श्रीमती ज्ञानलता गुप्ता व श्रीमती आशा सिंह जी का विशेष योगदान रहा।
मंच संचालन जेसी देवांग सिकरिया द्वारा किया गया।कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम संयोजक जेसी शालिनी श्रीवास्तव द्वारा सभी उपस्थित को धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवम् जेसी संस्कार जायसवाल सप्ताह प्रभारी द्वारा सप्ताह की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष जेसी प्रभात श्रीवास्तव, जेसी ऋषि अग्रवाल, जेसी संजय कुमार श्रीवास्तव ,जेसी कंचन श्रीवास्तव, जेसी पवन गुप्ता सप्ताह चेयरमैन जैसी रजत गुप्ता , सचिव जेसी प्रभु अग्रवाल, सप्ताह संयोजक जेसी सुयश जीवनानी, जैसी प्रियंका अग्रवाल, जैसी शालिनी श्रीवास्तव, जेसी अभिनव गर्ग, जैसी आदित्य सिंह जैसी, निलेश गुप्ता, जैसी नितिन प्रजापति ,जेसी पीयूष सिकरिया , जेसीलेट शुभ अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।