गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंदवल ब्लॉक सताव जिला रायबरेली में सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रभात फेरी निकाली गई अमरतकाल के दूसरे गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं को विकसित भारत के पंच प्रण के विषय मे जानकारी दी गई छात्राओं को संक्षेप मे स्वतत्रंता संग्राम का इतिहास बताया गया देश भक्ति गीत वा नाटक का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो ने अपनी प्रतिभा से सबका मन मोह लिया उनके द्वारा ऐसा अभिनय किया गया कि सब लोग देश के रंग में रंग गए।
बच्चों के अभिभावक ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में अभिभावक स्कूल अध्यक्ष, श्रीमती रामदुलारी, व प्रधान रतना सिंह प्रधान पति प्रधान सदस्य गुड्डू एवम स्कूल परिवार में श्री उमाशंकर, श्रीमती सरिता सिंह, दीपा वर्मा कविता त्रिपाठी, श्री जयप्रकाश, श्री आशुतोष मिश्र श्रीमती अनीता, निशा माया व समस्त ग्राम वासी मजूद रहे