अमेठी : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद दीदी स्मृति इरानी जी अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय भ्रमण पर 24 अगस्त को अमेठी आ रही हैं। 25 अगस्त को वह जगदीशपुर में करोड़ों की लागत से स्थापित हुई नई औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण करेंगी।
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि 24 अगस्त को दीदी स्मृति विमान से लखनऊ सुबह साढे नौ बजे पहुंचेगी। लखनऊ से सड़क मार्ग से वह सिंहपुर के दिवंगत पूर्व ब्लाक प्रमुख रंजीत सिंह के घर पहुंच परिवार के लोगों से मिलेंगी और शोक संवेदना व्यक्त करेंगी। यहां से निकलकर सांसद पौने 12 बजे भादर के खानापुर गांव निवासी स्व. मूलेष मिश्र, बहादुरपुर मवइया निवासी स्व. शशिभूषण शुक्ल के घर पहुंच शोक संवेदना व्यक्त करेंगी। बहादुरपुर गांव में आयोजित चौपाल में डेढ़ बजे के करीब पहुंचेगी और लोगों की समस्याओं को सुनेंगी। ढाई बजे यहां से निकलकर धौरहरा बूथ अध्यक्ष दिवंगत दिनेश सिंह के घर पहुंचेगी। संग्रामपुर के भावलपुर में साढे तीन बजे से आयोजित चौपाल में पहुंच लोगों की समस्या सुनेंगी। शाम सवां चार बजे पतापुर निवासी स्व. अलगू यादव व भौसिंहपुर में स्व. आकाश उपाध्याय के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचेगी। शाम साढे पांच बजे रामगढ़ निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व. रमाशंकर सिंह के आवास पर पहुंच परिवारजनों से मुलाकात करेंगी। शाम सवां छह बजे गोसाईगंज में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। शाम सात बजे के बाद केंद्रीय मंत्री गौरीगंज नगर पालिका परिषद के कार्यालय पहुंचेगी और नगर में लगे सीसीटीवी कैमरा का लोकार्पण करेंगी। यहां से निकलकर सांसद मुसाफिरखाना के खरगीपुर टिकरा गांव निवासी स्व. स्वामी नाथ दूबे के घर पहुंच शोक संवेदना व्यक्त करेंगी। यहां साढे आठ बजे के वह जगदीशपुर के भेल गेस्ट हाउस के लिए रवाना होगी। अमेठी भ्रमण के दूसरे दिन 25 अगस्त को दीदी स्मृति सुबह साढे 10 बजे औद्योगिक क्षेत्र के गोरखनाथ आर्गेनिक सेक्टर 12 में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के अन्तर्गत विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण करेंगी। साढे 11 बजे वह सिंहपुर के नौखेड़ा के लिए निकलेंगी। यहां स्थापित एबीस एक्सपोर्ट इंडिया प्राइवेट लि. का लोकार्पण करेंगी। पौने एक बजे केंद्रीय मंत्री लखनऊ एयरपोर्ट के लिए निकल जाएगी। केंद्रीय मंत्री के आगमन व कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।