उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में बीते कुछ दिनों के दौरान बढ़ोतरी दर्ज हुई है. इसके बाद राज्य सरकार बिल्कुल अलर्ट मोड़ में आ गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य की सभी कोविड लैब को पूरी तरह सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं सभी सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने पर जांच के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा विदेश से आने वालों पर निगरानी रखने के निदेश जारी हुए हैं.
राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिया है कि जितने भी कोविड पॉजिटिव सैंपल मिलेंगे उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग की जाएगी. जहां भी बड़ी संख्या में सांस की समस्या वाले मरीज की जानकारी मिलेगी वहां अनिवार्य रूप से कोविड सैंपलिंग होगी. सभी इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेन्टर को तत्काल सक्रिय करने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा विदेश यात्रा से आने वालों की सर्विलांस से निगरानी करने के निर्देश जारी किए गए हैं.