उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर उपचुनाव का एलान भारत निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कर दिया. यूपी की स्वार और छानबे ( विधानसभा पर आयोग ने उपचुनाव का एलान किया है. इन दोनों ही सीटों पर 10 मई को वोटिंग होगी. जबकि 13 मई को उपचुनाव का रिजल्ट आएगा. इस संबंध में बुधवार को आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
उत्तर प्रदेश में स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 10 मई को वोट डाले जाएंगे. इन दोनों ही सीटों का रिजल्ट 13 मई को आएगा. जबकि 13 अप्रैल से इन दोनों ही सीटों पर नामांकन शुरू होगा और 20 अप्रैल तक इन दोनों ही सीटों पर उम्मीदवार अपना नामांकन भर सकेंगे. 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नामांकन पत्रों की जांच के बाद 24 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जाए सकेगा. अब आशंका जताई जा रही है कि राज्य में उपचुनाव के आस-पास ही स्थानीय निकाय चुनाव भी हो सकते हैं.