शिवगढ़ रायबरेली। शिवगढ़ राज परिवार के द्वारा विगत सैकड़ो वर्षों से आयोजित किया जाने वाला होली मिलन समारोह कार्यक्रम, इस बार भी अष्टमी के दिन 15 मार्च दिन बुधवार को धूम धाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर, शिवगढ़ क्षेत्र के साथ साथ सम्पूर्ण जनपद के लाखों दिलों में राज करने वाले शिवगढ़ राज परिवार के मुखिया पूर्व एम एल सी राजा राकेश प्रताप सिंह, उनके सुपुत्र तथा वर्तमान शिवगढ़ ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम में पधारे हुए सभी आगंतुकों का स्वागत किया और सभी से बड़ी ही आत्मीयता और सरलता से भेंट कर अभिवादन स्वीकार किया। कहीं, राज परिवार द्वारा स्थापित राम जानकी मन्दिर से लेकर राज महल के द्वार प्रांगण पर स्थित चमन में दर्जनों टोलियों में लोग झाँझ, मंजीरे पर होली गीत व धवारी गाते, झूमते नाचते नजर आ रहे थे, तो कहीं सुदूर क्षेत्रों से आए हुए लोग एक दूसरे से गले मिलकर अभिवादन कर रहे थे। माना जाता है कि शिवगढ़ को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने में शिवगढ़ के राजा राकेश प्रताप सिंह का भगीरथ प्रयास रहा जिसके लिए वे सराहना, प्रशंशा तथा आभार के भी पात्र हैं। यह सर्व विदित है कि राजा राकेश प्रताप सिंह शिवगढ़ क्षेत्र ही नहीं अपितु सम्पूर्ण जनपद के विकास के लिए सदैव तत्पर और प्रयासरत रहते हैं। शिवगढ़ को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद भी लोगों ने ढोल नगाड़े के साथ शिवगढ़ राजमहल में आकर
राजा साहब के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया था, नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद शिवगढ़ राजमहल मे होली मिलन समारोह कार्यक्रम का यह पहला अवसर था, जिसका प्रभाव इस बार साफ देखने को मिला, लोगों में नया उत्साह और अत्यधिक खुशी देखने को मिली।
रिपोर्ट-अमित श्रीवास्तव