डलमऊ में गंगा एक्सप्रेसवे का चढ़ाव उतार बनाए जाने की मांग
दालभ्य ऋषि की तपो स्थली डलमऊ में गंगा एक्सप्रेसवे का चढाव उतार बनाये जाने की जरुरत
रायबरेली – भले ही रायबरेली जनपद के गंगा तटवर्ती इलाकों से गंगा एक्सप्रेसवे निकल रहा हो लेकिन गंगा के किनारे बसे गांव के लोगों को तथा गंगा तट के लोगों को गंगा एक्सप्रेसवे योजना का पूरे तौर पर किसी भी तरह से कोई लाभ मिलता नहीं नजर आ रहा । यदि देखें तो गंगा एक्सप्रेसवे सिर्फ यात्रा मार्ग के सिवा और कुछ भी नजर नहीं आ रहा रायबरेली जिले के लोगों ने गंगा एक्सप्रेसवे का चढ़ाव उतार रायबरेली जनपद के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल दालभ्य ऋषि की तपो स्थली डलमऊ गंगा तट और गंगा स्नान के घाट मे गंगा एक्सप्रेसवे का चढ़ाव उतार बनाए जाने की मांग की है। यदि डलमऊ में गंगा एक्सप्रेस वे का चढाव़ उतार बना दिया जाता है तो इस एक्सप्रेस-वे से जाने वाले लोग डलमऊ नगरी में उतर कर स्नान करके धार्मिक स्थलों देवी देव मंदिरों में दर्शन कर सकेंगे तथा अपने जीवन को कृतार्थ कर सकेंगे। सनद रहे कि रायबरेली जिले के विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ गंगा एक्सप्रेसवे निकल रहा है इस एक्सप्रेस पूरे रास्ते में अनेकों गांव पड़ रहे हैं। उनमें से रायबरेली जनपद से भी होकर गंगा एक्सप्रेसवे निकल रहा है जिसमें जिले के अनेकों गांव आ रहे हैं विशेष ध्यान देने की बात यह है कि जनपद का डलमऊ गंगा तट रायबरेली जिले का सबसे बड़ा गंगा स्नान का घाट है जहां कार्तिक पूर्णिमा में लाखों लोग मां गंगे में आस्था की डुबकी लगाते हैं । इसके अलावा भी वर्ष भर भक्त जनों का गंगा स्नान कर यहां के मंदिरों में देवी देवताओं के दर्शन का क्रम जारी रहता है इतने प्रसिद्ध धर्म स्थल एवं गंगा घाट पर गंगा एक्सप्रेस वे का चढ़ाव उतार नहीं बनाया जा रहा है जिससे न केवल डलमऊ व उसके आसपास जो भी स्थान है वहां के लोगों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा । रायबरेली शहर के लोगों ने रायबरेली जिले के लोगों ने एवं डलमऊ क्षेत्र के लोगों ने गंगा एक्सप्रेस वे का उतार चडाव डलमऊ में बनाए जाने की प्रबल अपील की है जिससे कि डलमऊ कस्बे के लोगों को गंगा एक्सप्रेस वे का लाभ मिल सके