काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज 5 बजे ISC कक्षा 12वीं का परिणाम 2022 घोषित किया है. छात्र अपना CISCE ISC सेमेस्टर 2 परिणाम 2022 आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर देख सकते हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा मोबाइल एसएमएस सेवा के माध्यम से आईएससी 12वीं परिणाम देख सकते हैं. 12वीं क्लास की परीक्षा में ऑल ओवर इंडिया में 18 छात्रों ने हासिल 99.75% अंक हासिल किए हैं. मुबशिरा शमीम ने 99.25 % के साथ दिल्ली में टॉप किया है. जबकि दूसरा स्थान 3 छात्रों को मिला है. जिन्हें 98% अंक हासिल हुए हैं. इन विद्यार्थियों में सिद्धि मिश्रा, जयंत कपूर और अनीशा वाही शामिल हैं. वहीं, बोर्ड परीक्षा में तीसरा स्थान खुशी कटारिया को हासिल हुआ है, जिसे 97.25 प्रतिशत नंबर प्राप्त हुए हैं. दिल्ली के कुल 5 टॉपर में 4 लड़कियां टॉप 3 स्थानों में सभी छात्र द फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल के हैं.