बीरेन सिंह लगातार दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे.10 मार्च को चुनाव परिणाम आने के बाद भी बीजेपी को मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करने में 10 दिन लग गए. क्योंकि इस बार मणिपुर में मुख्यमंत्री पद के लिए एन. बीरेन सिंह के साथ थोंगम विश्वजीत सिंह तथा पिछली सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रहे युमनाम खेमचंद सिंह का नाम भी चर्चा थी. इन तीनों नेताओं ने कल दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात की थी.इस बीच आज बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक और सह-पर्यवेक्षक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कानून एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू इंफाल पहुंचे और इसके बाद ही विधायक दल की बैठक हुई.मणिपुर विधानसभा की 60 सीटों में से बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल करते हुए 32 सीटों पर जीत दर्ज की है.