उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया अभी पिछले हफ्ते ही खत्म हुई है. इसके बाद बुधवार से विधान परिषद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इस बार स्थानीय निकाय की 36 सीटों के लिए चुनाव होना है. इसके नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. इससे पहले इस चुनाव को दो चरणों में कराने के लिए फरवरी में अधिसूचना जारी की गई थी. फरवरी की 4-5 तारीख को नामांकन भी हुआ था, लेकिन चुनाव स्थगित कर दिया गया. अब चुनाव की प्रक्रिया दोबारा शुरू हो रही है.
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक पहले चरण जिसकी नामांकन प्रक्रिया फरवरी में जहां से रोकी गई थी वहीं से आगे बढ़ाई जाएगी. उन्होंने बताया कि 15 मार्च से 19 मार्च तक नामांकन स्वीकार किए जाएंगे. यानी पहले चरण की 29 सीटों के लिए जिन लोगों ने 4 व 5 फरवरी को नामांकन किया था वह मान्य होगा. उन्हें दोबारा नामांकन करने की जरूरत नहीं है.