Contact News Publisher
उत्तर प्रदेश में अब गर्मी ने दस्तक दे दी है. दिन में तेज धूप निकलने की वजह से लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश में गर्मी तेजी से बढ़ेगी. साथ ही अगले 4 से 5 दिनों के अंदर तापमान में भी काफी तेजी से बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 16 मार्च तक अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच सकता है. प्रदेश के अलीगढ़, महोबा, झांसी, लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर जिलों में धूप का असर ज्यादा होने की वजह से यहां गर्मी भी तेजी से बढ़ रही है.