मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए सोमवार से अगले तीन दिनों में मध्यम से भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. जिसके परिणामस्वरूप क्षेत्र में सड़क और हवाई संपर्क पूरी तरह से ठप हो सकता है. श्रीनगर में मौसम विभाग के कार्यालय ने कहा कि हिमपात की आशंका के बीच, सोमवार को गुलमर्ग और पहलगाम को छोड़कर जम्मू-कश्मीर में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से ऊपर दर्ज किया गया.मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो साल के इस समय के लिए सामान्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है. लोटस ने कहा, “पश्चिमी विक्षोभ के बीच उच्च न्यूनतम तापमान का मतलब है कि अगले 72 घंटों में मध्यम से भारी हिमपात की 75% से अधिक संभावना है”