कोरोना के लगातार बढ़ रहेमामलों और इसके नए वेरि एंट ओमीक्रान के बीच 15 से18 साल के कि शोरों कोकोवि ड वक्ै सीन लगानेके फैसलेनेलोगों को बड़ी राहत दी है। उत्तर प्रदेश समेत परूेदेश मेंतीन जनवरी से15 से18 साल के बच्चों का टीकाकरण कि या जाएगा। प्रदेश मेंबच्चों के वक्ै सीनेशन के लि ए रजि स्ट्रेशन की शरुुआत 01जनवरी सेहो चकु ी है। कोरोना के बढ़तेमामलेऔर ओमीक्रोन कहर सेबच्चों को बचानेके लि ए योगी सरकार ने परूी तयै ारी कर ली है, बच्चों के टीकाकरण के लि ए कोवि न पोर्टल पर रजि स्ट्रेशन सगं स्लॉट बकिुकिंग भी करवा सकते हैं। इसके लि ए दसवींका आईडी कार्ड मान्य होगा।सीएम योगी आदि त्यनाथ नेरवि वार को स्वास्थ्य वि भाग के अधि कारि यों को केंद्र के अधि कारि यों सेसपं र्क मेंरहने के आदेश दि ए हैं। स्टेट इम्मयनू ाइजेशन ऑफि सर डॉ अजय घई नेबताया कि उत्तर प्रदेश में15 से18 साल की उम्र के करीब एक करोड़ 40 लाख बच्चेहैं। हालांकि कि स जि लेमेंकि तनेकि शोरों को वक्ै सीन लगनी हैइसका एक अलग डटे ा तयै ार कि या जा रहा है। 18 वर्ष सेअधि क आयुकी 50 फीसदी आबादी का टीकाकरण पर्णू र्ण प्रदेश मेंटीकाकरण की रफ्तार तजे ी के साथ बढ़ रही है। जि सका ही परि णाम हैकि अब तक प्रदेश के 20 करोड़ से अधि क लोगों को टीके की डोज दी जा चकु ी हैजि समें12 करोड़ सेअधि क पहली डोज व 07 करोड़ सेअधि क दसू री डोज दी चकु ी है। बता देंकि प्रदेश में18 वर्ष सेअधि क आयुकी 50 फीसदी आबादी का टीकाकरण पर्णू र्णहो गया है। प्रदेश में87.05 प्रति शत को पहली डोज और 50.11 फीसद को दसू री डोज दी जा चकु ी है। राजधानी लखनऊ मेंतीन लाख सेअधि क बच्चों का होगा टीकाकरण लखनऊ जि लेमेंकरीब तीन लाख सेअधि क बच्चेवक्ै सीनेशन के लि ए योग्य हैंजि नका टीकाकरण कि यजाएगा। लखनऊ मेंपीजीआई, बलरामपरु, सि वि ल, रानी लक्ष्मीबाई, लोकबधं ,ुठाकुरगजं टीबी हॉस्पि टल, केजीएमय,ूडफरि न, लोहि या, महानगर भाऊराव देवरस समेत अन्य अस्पतालों मेंटीकाकरण की सविुविधा होगी। इसके अलावा, सामदुायि क स्वास्थ्य केंद्रों मेंभी बच्चों को टीका लगेगा। माघ मेलेके लि ए आरटीपीसीआर रि र्पो ट अनि र्वा य प्रदेश में14 सेशरूु होनेवालेमाघ मेलेको लेकर सीएम नेअधि कारि यों को नि र्देश देतेहुए कावि ड प्रोटोकॉल का कड़ाई के साथ पालन कराया जाए। माघ मेलेमेंआनेवालेलोगों के लि ए आरटीपीसीआर रि र्पो ट को अनि वार्य कर
दि या गया है। इसके साथ ही मास्क व टीके की दोनों डोज लेचकुे लोगों को मेलेमेंएंट्री दी जाएगी।