त्तर प्रदेश में ठंड ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है. यही कारण है कि प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर चल रही है. इस बीच बर्फीली हवाओं के चलने की वजह से मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में और जोरदार ठंड पड़ने की संभावना है. दूसरी तरफ ठंड लगने से चित्रकुट, फतेहपुर और उन्नाव में एक-एक मौत हुई है.मौसम विभाग ने खासकर पश्चिमी यूपी में जोरदार ठंड पड़ने की संभावना व्यक्त की है. हालांकि बुधवार से तापमान में बढ़ोतरी होगी. साथ ही पूरे प्रदेश में कोहरे का असर देखने को मिलेगा. प्रदूषण के स्तर में भी कई जगहों पर काफी सुधार है और ज्यादातर शहरों में एक्यूआई मध्यम श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है.