उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव अगले साल होने हैं. प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी इन दिनों पूरी तरह से चुनावी मूड में है. सरकार विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण में व्यस्त है. वहीं पार्टी और संगठन के नेता चुनाव की रणनीति बनाने में व्यस्त हैं. चुनाव नजदीक आता देख बीजेपी की मातृ संस्था आरएसएस भी सक्रिय हो रहा है. वह अपने कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को सक्रिय कर रहा है. इसी के तहत आरएसएस ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करेगा. इनकी शुरुआत 19 नवंबर को होगी और ये कार्यक्रम 16 दिसंबर तक चलेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 19 नवंबर को झांसी में रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन पर 3 दिन तक चलने वाले समारोह की शुरुआत करेंगे. इसका आयोजन उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कर रही है.