Contact News Publisher
दिवाली से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा गिफ्ट दिया है. अब देश में 2 से 18 साल के बच्चों को भी कोरोना रोधी वैक्सीन लग सकेंगी. इसके इमरजेंसी यूज के लिए सरकार की ओर से मंजूरी दे दी गई है. सरकार ने भारत बायोटेक के स्वदेशी टीका कोवैक्सीन को मंजूरी दी है. बच्चों को कोवैक्सीन की दो खुराक दी जाएगी गौरतलब है कि भारत बायोटेक भारत की पहली ऐसी कंपनी है जिसने बच्चों के लिए वैक्सीन पर ट्रायल किया था. दिल्ली के एम्स में इसका ट्रायल हुआ था जिसके बाद कंपनी ने रिपोर्ट को सबमिट किया था. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिपोर्ट के आधार पर इस वैक्सीन को मंजूरी मिली है.