रायबरेली । संताव विकासखण्ड में आयोजित दिव्य श्री रामकथा में जलशक्ति मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार, डॉ महेंद्र सिंह जी,संजू देवी गुप्ता विधायक टांडा अम्बेडकरनगर,गिरीशनारायण पांडेय जी पूर्व मंत्री उत्तरप्रदेश, का आगमन हुआ।आए हुए सभी अतिथियों का एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह व हरचंदपुर विधायक राकेश सिंह ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।दिव्य श्री रामकथा में लगभग 20 हजार से अधिक श्रोतागणों ने पहुंचकर कथारूपी अमृत का रसपान किया। जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य ने प्रभु की महिमा का बखान किया,कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम से प्रेरणा लेकर मानव को अपना जीवन सार्थक बनाना चाहिए, राम कथा के श्रवण मात्र से ही सारे पाप धुल जाते हैं। मा० मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने कहा कि भगवान श्रीराम के चरित्र का अनुकरण कर ही संसार में रामराज्य की स्थापना की जा सकती है। भगवान श्रीराम कण कण में है, अगर हम यह जान ले तो कोई भी इंसान गलत काम नहीं करेगा। डॉ महेंद्र सिंह ने पंचवटी परिवार द्वारा आयोजित किए गए नौदिवसीय दिव्य श्री राम कथा की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि जहां तक मेरा अनुभव है रायबरेली जनपद में ऐसा भव्य कार्यक्रम पहले शायद कभी नहीं हुआ। यह पंचवटी परिवार के प्रयासों से ही संभव हो पाया है कि ऐसे महान जगद्गुरु के मुखारबिंदु से रायबरेली जनपद का आम जनमानस अमृत कथा का रसपान कर रहा है।कार्यक्रम में पधारे सभी महानुभावों ने परम पूज्य तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज का आशिर्वाद प्राप्त कर श्री रामकथा का अमृत वर्णन सुन कर पुण्य अर्जित किया।