रायबरेली । सतांव विकासखंड के मां गौरा पार्वती मेला प्रांगण में चल रहे दिव्य श्री रामकथा के सातवें दिन विशिष्ट, अति विशिष्ट व जनपद के भारी संख्या में धर्मानुरागियों का जनसैलाब उमड़ा, दिव्य श्री राम कथा के अंतिम चरण में संपूर्ण जनपद से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अनुयायी भक्तों में उनके कथा का श्रवण करने का भारी जुनून दिखा, कथा परिसर में लगभग बीस हजार लोगों की भीड़ तथा लाखों की संख्या में टीवी चैनल, फेसबुक, यूट्यूब आदि सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धा गुरु जी के श्री मुख से राम कथा का सजीव श्रवण कर रहे हैं। रामभद्राचार्य जी ने कथा में महात्मा बुद्ध के अहिंसा परमो धमर्रू नीति से प्रथक आज के युग में अहिंसा परमो आए अधमर्रू का वक्तव्य दिया। उन्होंने इसकी व्याख्या करते हुए कहा कि आज के युग में हमे शठे शट्ठयम समचारेत अर्थात ष्दुष्ट के साथ दुष्टता का व्यवहारष् की नीति का अनुसरण करना चाहिए, आज हमारा देश मोदी जी के नेतृत्व में अहिंसा को छोड़कर जैसे के साथ तैसा व्यवहार कर रहा है,हमारी सेना दुश्मनों के ईंट का जवाब पत्थर से दे रही है, उन्होंने कहा पूर्व में हमारी नेतृत्व के भूल के कारण चीन ने हमसे हमारा विशाल भूभाग छीन लिया किंतु आज पहले से और अधिक सशक्त चीन मोदी जी के नेतृत्व में भारत मां के भूभाग का मुट्ठी भर माटी भी नहीं ले सका,उन्होंने आह्वाहन किया कि देश सुरक्षित हाथों में है,आप सभी देश की बदलती तस्वीर को और सशक्त करने के लिए भाजपा की सरकार पुनरू देश व प्रदेश में स्थापित करने में सहयोग करें। कथा में सातवें दिन मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी अभिषेक कौशिक, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, प्रमुख सचिव, विशेष अधिकारी मुख्यमंत्री संजय प्रसाद जी और गौरीगंज विधायक राकेश सिंह समेत कई विशिष्ट लोगों ने दिव्य राम कथा का श्रवण किया, तदोपरांत गुरु जी की आरती की, पंचवटी परिवार ने कथा में आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया व धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही कार्यक्रम के मुख्य आयोजक दिनेश प्रताप सिंह ने जनपद से आए हुए सभी धर्मानुरागी बंधुओं का मंच से कार्यक्रम में आने व उनके आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।