रायबरेली: उत्तर प्रदेश के भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी एके शर्मा व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री रायबरेली जनपद के सतांव स्थित मां गौरा पार्वती मेला प्रांगण में दिव्यश्री राम कथा सुनने पहुंचे। मां गौरा पार्वती मेला प्रांगण में 22 सितंबर से जगद्गुरु तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के श्री मुख से अनवरत नव दिवसीय दिव्य श्री राम कथा का आयोजन चल रहा है।दिव्य श्री राम कथा के छठे दिन सोमवार को उत्तर प्रदेश के भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी ए0के0 शर्मा,रमापति शास्त्री, रायबरेली जनपद के एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह हरचंदपुर विधायक राकेश सिंह सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आम जनता के बीच बैठकर स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी के मुख से रामकथा का श्रवण कर उनका आशीर्वाद लिया। कथा के उपरांत आए विशिष्ट जनप्रतिनिधियों ने तुलसीपीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी की आरती भी उतारी।जगद्गुरु महराज ने कहा कि राम से बड़ा राम का नाम है। मर्यादा पुरुषोत्तम राम से प्रेरणा लेकर मानव को अपना जीवन सार्थक बनाना चाहिए। राम का नाम मानव को सारी माया से मुक्त कर मोक्ष दिलाती है। राम कथा के श्रवण मात्र से ही सारे पाप धुल जाते हैं। दिन प्रतिदिन दिव्य श्री रामकथा में धर्मानुरागियों की भारी भीड़ उमड़ रही है,जिसके चलते मां गौरा पार्वती मंदिर प्रांगण में सोमवार को बैठने के लिए कुर्सियां कम पड़ गई जिसके पश्चात आयोजको ने तत्काल लखनऊ से 2 ट्रक कुर्सियां और मंगवाई।राम कथा में भगवान राम का सुंदर चरित्र चित्रण आदरणीय जगदगुरु जी के श्री मुखार बिंदु से बहुत ही रमणीय ढंग से प्रस्तुत की जा रही है जिसका रायबरेली की जनता आनंद ले रही है। आगे के दिनों में और भी भीड़ उपस्थित होने की संभावना के दृष्टिगत आयोजक श्री दिनेश सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि कुर्सी गद्दे , टेंट , पंखा आदि और अधिक मात्रा में मंगाए जा रहे हैं साथ ही उन्होंने जनता का इतनी भारी मात्रा में उपस्थित होकर राम कथा का रसपान करने व उनके द्वारा किये गए सार्थक प्रयास को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।