रायबरेली । जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कर करेत्तर राजस्व प्राप्तियां तथा राजस्व कार्यो के सम्बन्धित अधिकारी अपने कार्यो में प्रगति लाकर लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वद्धि में अपेक्षित प्रगति लाये। उन्होंने सभी एसडीएम तहसीलदारों आदि अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्य एवं विविध देय की वसूली मांग के लक्ष्य के अनुरूप करें। वाणिज्य कर, मण्डी, समस्त ईओ, स्टाम्प विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिये कि अपनें कार्यो की स्थिति में सुधार करे। सरकार की लाभपरक योजनाओं के तहत लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करें। उन्होंने मण्डियों में साफ-सफाई आदि कार्यो पर ध्यान देने के साथ ही बाट एवं माप अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त धर्मकाटों की चेकिंग करें ताकि काला बाजारी न हो सके। आईजीआरएस के प्रकरणों के निस्तारण को गम्भीरता से लेकर निस्तारण कर लम्बित की संख्या शून्य करें। राजस्व वसूली में लापरवाही पर कार्यवाही की जायेगी। भू माफिया के विरूद्ध अभियान चलाकर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करें। उन्होंने निर्देश दिये कि कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखने के साथ ही कावड़ यात्रा को देखते हुए शासन के निर्देशों के अनुरूप अधिकारी पूरी तैयारी कर लें, बिजली के तार कही लटके हुए या ढीले व जर्जर हालत में हो तो उन्हें तत्काल दुरूस्त करवाने के साथ ही खराब ट्रास्फार्मर यदि कही हो तो तत्काल बदलवालें। इसके अलावा ट्रास्फार्मरों की बैरीकेटिंग भी कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए समस्त एसडीएम व तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रों में हर सम्भव सहयोग देने के निर्देश दिये और अपने-अपने क्षेत्रो की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देकर क्षेत्रों की सफाई कराई जाये। इसके अलावा टीकाकरण भी जनपद में शत-प्रतिशत पूर्ण कराये। राजस्व वादों का निस्तारण तथा पांच वर्ष व उसे अधिक कोई राजस्व वाद कोई लम्बित हो तो उसका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करे। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष व एडीएम एफआर प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने बचत भवन सभागार में कर करेत्तर की समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश दिये कि तहसील लालगंज, महराजगंज, सलोन, ऊँचाहार आदि सहित अन्य तहसीलों में परिवहन, व्यापारकर, बैंक देय, विद्युत देय आदि की राजस्व वसूली में वृद्धि लाये। उन्होंने निर्देश दिये कि राजस्व कर्मी अपने कार्यो के प्रति गम्भीर व संवेदनशील बने तथा अपने कार्यो में गुणवत्ता व मानक के अनुरूप युद्ध स्तर पर पूरा करे। इसके अलावा समस्त तहसीलों में दस बड़े बकायेदारों की समीक्षा कर उनसे बकाया वसूली करने का कार्य करे। इस मौके पर समस्त एसडीएम, तहसीलदार, एआरटीओ, आबकारी अधिकारी, विद्युत, डीडी सूचना प्रमोद कुमार आदि अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।