रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्लोक कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में पहुंचकर अचानक सायरन बजवाकर रिजर्व पुलिस लाइन में उपस्थित समस्त रिजर्व पुलिस बल(सशस्त्र पुलिस,नागरिक पुलिस,रिक्रूट आरक्षियों,क्विक रिएक्शन टीम व अन्य उपस्थित पुलिस बल) को तत्काल दंगा निरोधी उपकरणों एन्टी राइड गन(रबर बुलेट व अश्रुगैस गन)रबर बुलेटअश्रुगैस के गोले ग्रेनेड डंडा हेलमेट वॉडी प्रोटेक्टर कैन्शील्ड हैण्ड गार्ड लेग गार्ड आदि के साथ उपस्थित होकर निर्धारित समय में इन उपकरणों से सुसज्जित होकर दंगा नियन्त्रण हेतु रवाना होने का पूर्वाभ्यास कराया गया तथा सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश व हिदायतें भी दी गयी ।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद रायबरेली के समस्त थानों पर सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्षों द्वारा तथा समस्त चैकियों पर सम्बन्धित चैकी प्रभारियों द्वारा उपस्थित पुलिस बल को निर्धारित समय में तत्काल दंगा निरोधी उपकरणों से सुसज्जित होकर रवाना होने का पूर्वाभ्यास कराया जिसमें सर्किल मुख्यालय के थानों पर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारीगण स्वयं उपस्थित रहे ।शुक्रवार की परेड के अवसर पर पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री श्लोक कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में सर्वप्रथम परेड मान-प्रणाम ग्रहण करते हुए प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों व अन्य उपस्थित अधिकारियोंध्कर्मचारियों की परेड का निरीक्षण किया गया ।