कानपुर: कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों के बीच प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में 100 बेड बच्चों के इलाज के लिए तैयार किया जा रहा है. कानपुर मेडिकल कॉलेज ने इसके माइक्रो मैनेजमेंट को लेकर शासन के निर्देश पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. बच्चों के कोविड वार्ड में भर्ती रहने के समय अभिभावकों की मौजूदगी की जरूरत को समझते हुए बेड के बगल में काउच की व्यवस्था की जाएगी. इसी के साथ, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मियों को भी इस बाबत ट्रेनिंग दी जाएगी कि इलाज के दौरान बच्चों के साथ उनका व्यवहार कैसा होगा. अभी ये तय नहीं है कि कोरोना की तीसरी लहर कब आएगी लेकिन दूसरी लहर से सबक लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार अपने मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करने में गंभीरता से जुटी हुई है. जानकार बता रहे हैं कि तीसरी लहर बच्चों को बुरी तरह प्रभावित कर सकती है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने हर मेडिकल कॉलेज में 100 बेड बच्चों के लिए आईसीयू, एचडीयू और वेंटिलेटर के साथ तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं, ताकि आपातकालीन स्थिति में बच्चों को बचाया जा सके.