19 मई रायबरेली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान एम्स मुंशीगंज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में कोविड-19 महामारी के कारण वायुमंडल में व्याप्त प्रदूषण कम करने एवं महामारी से मृत आत्माओं की शांति के लिए औषधीय महामृत्युंजय हवन के प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित किया गया जिसमें गायत्री शक्तिपीठ के विद्वानों द्वारा मंत्र उच्चारण कर हवन कराया गया हवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक प्रमुख रामचंद्र विभाग प्रचारक अवधेश आरोप भारती के जिला अध्यक्ष डॉ रवि प्रताप सिंह शिवमकुमार मोहित अग्रवाल अनुभव कक्कड़ अरविंद श्रीवास्तव शशिकांत शुक्ला अभिषेक वर्मा आहुति डाली इस अवसर पर आर एस एस के विभाग सेवा गया प्रसाद ने बताया l3 हॉस्पिटल में मुंशीगंज के कार्यकर्ताओं द्वारा अवैध रसोई से भोजन लाकर MP3 में एडमिट मरीजों के परिजनों को विगत 8 दिनों से दोनों समय भोजन वितरण किया जाता है उन्होंने कहा हवन हवन से निकलने वाले धुएं में फार्मिक एल्डिहाइड नाम की गैस उत्पन्न होती है जो खतरनाक बैक्टीरिया और जीवणु मारते है जिसके कारण 96% वायुमंडल शुद्ध होता है वैज्ञानिक ने इसकी पुष्टि भी की है उन्होंने आवाहन किया जिन परिवारों में कोविड-19 हैं वे अपने घरों में अमन अवश्य कराएं