राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायबरेली के तत्वाधान में अछ्य तृतीया के पावन अवसर पर आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज रायबरेली में मृतुयंजय यज्ञ का आयोजन किया गया।यज्ञ में दिव्य औषधियों की आहुति के माध्यम से वातावरण शुद्धि,निर्भयता, रोग से मुक्ति की,
कामना की गई।रोगियों के स्वास्थ्य की कामना की गई एवम जिनकी नागरिकों का स्वर्गवास हुआ, उनकी आत्मा की शांति की परमात्मा से प्रार्थना की गई।।उनके परिवारों की मंगलकामना की भी प्रार्थना की गई।वातावरण में विचरण करते हुए विषाणु को नष्ट करने के लिए गिलोय, कनक,यष्टिमधु, तुलसी,शमी,आम की औषधि प्रयोग की गई।
नवग्रह की लकड़ी,पंचगव्य से युक्त गोकंडी का प्रयोग किया।।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक डॉ अवधेश जी ने कहा कि सभी जनपद वासी अपने घरों में प्रतिदिन हवन अवश्य करे।।
विभाग सेवा प्रमुख श्री मान गया प्रसाद जी ने जनपद में साप्ताहिक यज्ञ के माध्यम से आरोग्यता प्रदान की जाएगी।।
आरोग्य भारती जिलाध्यक्ष डॉ रवि प्रताप सिंह ने प्रतिदिन यज्ञ से 24 घण्टे के वातावरण शुद्ध हो जाता है,मन मे सकारात्मकता बनी रहती है।।
इस पवन पुनीत अवसर पर पतञ्जलि योग समिति जिला प्रभारी श्री पी एन पाठक जी,महामंत्री श्री ललित सचान जी,सह प्रभारी श्री राम शरण जी,गायत्री परिवार से श्री के सी शर्मा जी,श्री राम अभिलाष जी,गौ सेवक श्री किस्मत राय शर्मा जी,
जिला कार्यवाह श्री अमित जी,तहसील प्रचारक श्री बृजेश जी,गोविंद सोनी,जितेंद्र सिंह,राघवेंद्र जी,जै करण जी,अभिषेक तिवारी,प्रमोद श्रीवास्तव, शशांक यादव
जिला कार्यवाह श्री अमित चौधरी जी ने बताया 16 मई 2021 प्रातः 8 बजे
राणा बेनी माधव जिला चिकित्सालय रायबरेली ने कोविद 19 विनाशक “मृतुयंजय यज्ञ आयोजित किया जा रहा है।।
सभी आम नागरिकों से अनुरोध है,covid 19 गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम में शामिल हो।।