संघ के सेवा आश्रय केंद्र में अजीब सा जुनून देखने को मिल रहा है स्वयंसेवकों में रात्रि में तेज बारिश के बावजूद एक दर्जन स्वयंसेवक भोजन के पैकेट को लेकर रेलवे स्टेशन बस अड्डे सुपर मार्केट अस्पताल चौराहा जिला चिकित्सालय सिविल लाइन आज स्थानों पर आश्रय विहीन लोगों और तीमारदारों को ढूंढ ढूंढ कर भोजन वितरित किया/बारिश के कारण हुए जलभराव में बिना प्रशासन का इंतजार किए स्वयंसेवकों ने फावड़ा लेकर पानी निकासी की व्यवस्था की/ऐसा देख शहर के लोगों में स्वयंसेवकों के प्रति श्रद्धा और अजीब सा कौतूहल है/आचार्य द्विवेदी आश्रय केंद्र में भोजन व्यवस्था को संभाल रहे स्वयंसेवक नीलेश सचान ने बताया कि दोनों वक्त के भोजन को वितरण करने के लिए विभिन्न बस्तियों से अलग-अलग नौजवान स्वयंसेवक आते हैं और नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करते हैं/विभाग सेवा प्रमुख गया प्रसाद ने बताया कि इस कार्य के लिए समाज को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए/उन्होंने बताया कि 14 मई को प्रातः 8:30 बजे इस महामारी से मुक्त हेतु शांति यज्ञ का आयोजन आचार्य द्विवेदी प्रांगण में रखा गया है/उन्होंने आह्वान किया कि सभी अपने अपने गृह में इसी समय पर यज्ञ हवन पूजन करेंगे जिससे वायुमंडल स्वच्छ हो सके/इस अवसर पर शिवेंद्र सिंह ने कहा अवध रसोई में समाज के लोग बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं/विभाग प्रचारक डॉ अवधेश ने रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर गायो को भी भोजन कराया/आचार्य आचार्य द्विवेदी आश्रय केंद्र में हिमांशु सिंह, अनुराग शुक्ला, सौरभ पांडे शिवानंद, गोविंद सोनी ,अमित चौधरी आदि का सराहनीय योगदान प्रदान कर रहे।