रायबरेली। जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0)/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0)/ मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के अन्तर्गत प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत हेतु निर्धारित स्थलों पर मतगणना 2 मई को नियत है। कोविड-19 की द्वितीय लहर के दृष्टिगत मतगणना केन्द्र पर विभिन्न प्रकार व्यवस्था की गई है। प्रत्याशियों व अभिकर्ताओं द्वारा मतगणना प्रारम्भ होने के 48 घण्टा पूर्व आर0टी0पी0सी0आर अथवा रैपिड एन्टीजन टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट अथवा कोविड-19 वैक्सीनेशन कोर्स पूर्ण किये जाने की रिपोर्ट दिये जाने के उपरान्त मतगणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। या मतगणना के दिन पल्स आॅक्सीमीटर से टेस्ट व थर्मामीटर से टेस्ट करने के उपरान्त स्वस्थ पाए जाने पर मतगणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। साथ ही जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि मतगणना कार्य हेतु कोविड-19 स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन कड़ाई से कराया जाए.