Contact News Publisher
उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से चिंतित राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर के जिलाधिकारियों से फोन पर बात की. राज्यपाल ने अधिकारियों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम, उपचार और सुरक्षात्मक उपायों की जानकारी ली. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कोरोना नियंत्रण को लेकर अच्छा कार्य कर रहे डॉक्टरों और कोरोना वॉरियर्स का उत्साहवर्धन भी किया. राज्यपाल ने कोविड वैक्सीन लगाए जाने की प्रगति भी जानी और वैक्सीन लगाए जाने की गति बढ़ाने की अपील भी की. राज्यपाल ने ये भी कहा कि सभी से मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से कराया जाए और इसका उल्लंघन करने वाले लोगों के साथ कड़ाई की जाए.