Contact News Publisher
कोरोना की दूसरी लहर का असर यूपी में भी देखने को मिल रहा है. सैकड़ों में आने वाले कोरोना के मामले अब हजारों में आ रहे हैं. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए यूपी सरकार ने अहम फैसला लिया है. अब प्रदेश में 8वीं तक के सभी स्कूल 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे. योगी सरकार ने आदेश दिया है कि प्रदेश के सभी निजी और सरकारी स्कूल 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे. बता दें कि पहले सरकार ने इन स्कूलों को चार अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया था, लेकिन कोरोना के मामलों में तेजी के बाद इसे और बढ़ा दिया गया.