यूपी में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं, कोरोना के कारण बीएचयू में ऑफलाइन क्लास को बंद कर दिया गया है. अगले आदेश तक बीएचयू में ऑनलाइन क्लास के जरिए ही पढ़ाई होगी. ये फैसला एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद लिया गया. सोमवार को कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी. इस बैठक में सभी संस्थानों के निदेशक, संकाय प्रमुख, छात्रावास समन्वयक एवं विश्वविद्यालय के सभी प्रमुख अधिकारी शामिल हुए. कुलपति ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा व उनका हित विश्वविद्यालय की प्राथमिकताओं में सर्वोपरि है और इससे किसी भी प्रकार समझौता नहीं किया जा सकता. इस दौरान छात्रों के लिए 23 मार्च से होली की छुट्टी का ऐलान किया गया. अगले आदेश तक ऑफलाइन कक्षाएं नहीं चलेंगी.