यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में होली के साथ अन्य त्योहारों, पंचायत चुनाव और देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की स्थिति को देखते हुए यूपी में विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने बैठक में कहा कि कोरोना से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को मजबूत करते हुए संक्रमण की स्थिति को रोकने के सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएं. वहीं ग्रामीण इलाकों में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर और शहरों में वॉर्ड स्तर पर नोडल अधिकारी या कर्मचारी की तैनाती के निर्देश भी सीएम योगी ने दिए. सीएम ने कहा कि प्रत्येक जनपद में एक-एक डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल की उपलब्धता सुनिश्चित रहे