Contact News Publisher
कांग्रेस की पूर्व सासंद अन्नू टंडन को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. धरना प्रदर्शन के दौरान ट्रेन रोकने के मामले में उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने अन्नू के अलावा तीन पदाधिकारियों को भी सजा सुनाई है. एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्नाव के तत्कालीन कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण यादव, शहर अध्यक्ष अमित शुक्ला, युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अंकित परिहार को भी दोषी ठहराते हुए दो-दो साल की सजा सुनाई है. सभी दोषियों पर 25-25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है.