Contact News Publisher
कई बार ऐसा होता है जब हमारे फोन में ओटीपी नहीं आता है. हम सोचते हैं कि नेटवर्क समस्या होगी. लेकिन आपको बता दें कई बार ऐसा ओटीपी फ्रॉड की वजह से भी हो सकता है. साइबर फ्रॉड आपके फोन के मैसेजों को हैक कर लेते हैं. ऐसे में आपके मोबाइल मैसेज को किसी दूसरे फोन पर डायवर्ट कर दिया जाता है. इस परिस्थिति में आपका मैसेज हैकर्स के पास भी पहुंच सकता है. हैकर्स आपके ओटीपी वाले मैसेज से ट्रांजैक्शन कर लेते हैं और आपको पता भी नहीं चलेगा. हालांकि बैंकिंग ट्रांजैक्शन में ये काम काफी मुश्किल है इसमें ऑथेंटिकेशन के कई प्रोसेस से गुजरना पड़ता है. लेकिन आपको फिर भी सावधान रहने की जरूरत है.