देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अहमदाबाद में स्थित साबरमती आश्रम से ‘आजादी महोत्सव’ की शुरुआत हो गई है. इस मौके पर पीएम मोदी ने पहले अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की और अमृत महोत्सव के शुरुआती कार्यक्रमों का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित भी किया.कहा, ‘आज जब मैं सुबह दिल्ली से निकला तो, बहुत ही अद्भुत संयोग हुआ. अमृत महोत्सव के प्रारंभ होने से पहले आज देश की राजधानी में अमृत वर्षा भी हुई और वरुण देव ने आशीर्वाद भी दिया. आज आजादी के अमृत महोत्सव का शुरू हो रहा है. अमृत महोत्सव 15 अगस्त, 2022 से 75 हफ्ते पहले आज शुरू हुआ है और 15 अगस्त, 2023 तक चलेगा हमारे यहां नमक को कभी उसकी कीमत से नहीं आंका गया. हमारे यहां नमक का मतलब है- ईमानदारी. हमारे यहां नमक का मतलब है- विश्वास. हमारे यहां नमक का मतलब है- वफादारी. हम आज भी कहते हैं कि हमने देश का नमक खाया है. ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि नमक कोई बहुत कीमती चीज है. ऐसा इसलिए क्योंकि नमक हमारे यहां श्रम और समानता का प्रतीक है.