निषाद समुदाय समेत पिछड़ी जातियों के वोटरों को अपनी पार्टी से जोड़ने के लिए कांग्रेस ने यूपी में आज से नदी अधिकार यात्रा की शुरुआत की है. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देश पर निकाली जा रही इस यात्रा की शुरुआत प्रयागराज में यमुना नदी के किनारे स्थित बसवार गांव से हुई है. 20 दिनों की इस यात्रा का समापन 20 मार्च को बलिया की बैरिया तहसील के माझी घाट पर होगा. इस यात्रा में कुछ जगहों पर खुद प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल होंगी.यात्रा को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर पूर्व सांसद राजाराम पाल और छत्तीसगढ़ के विधायक कुंवर सिंह निषाद भी खास तौर पर मौजूद थे तकरीबन साढ़े चार सौ किलोमीटर की इस यात्रा के जरिए नदियों के किनारे बसे 600 गांव के लाखों वोटरों से सीधे संपर्क कर उन्हें कांग्रेस पार्टी से जोड़ने की कोशिश की जाएगी.