बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर..राजकुमार’, ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में अपने हुनर का लोगों में छा जाने वाले फेमस एक्टर मुकुल देव का निधन हो गया है। एक्टर ने 23 मई की रात को दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर की मौत की खबर सामने आते ही पूरे बॉलीबुड में शोक की लहर है। मुकुल के परिवार वोलों को भी तगड़ा झटका लगा है। मुकुल देव के साथ ‘सन ऑफ सरदार’ फिल्म में काम कर चुके एक्टर विंदू दारा सिंह ने एक्टर के निधन की खबर को कंफर्म किया है। विंदू दारा एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें ये बात बताई है। साथ ही कहा कि मुकुल बीते कुछ समय से बीमार थे। अस्पताल में उनका इलाज भी चल रहा था, जिसके बाद उन्होंने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।