रायबरेली दिनांक 22/5/25 नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक नगर पालिका परिषद के सभागार में सम्पन्न हुई जिस में सभी चौतिश सभासदों ने अपने हस्ताक्षर कर अपनी उपस्थिति दर्ज किया,कोरम पूरा होने पर बोर्ड बैठक प्रारंभ हुई, जिस में जेलरोड को निर्माण हेतु पी डबल्यू डी से करवाने पर सहमति हुई, साथ ही अध्यक्ष शत्रोहन शोनकर ने बैठक प्रारंभ होते ही सम्मानित सभासदों से कहा कि आप लोगो में से जो भी अपनी बात रखना चाहता है वह अध्यक्ष की अनुमति से ही बात को रखे, साथ में एक समय में एक ही सदस्य बोले जिस से सार्थक चर्चा हो सके, और नगर के विकास की बात हो सके, अध्यक्ष ने कहा कि कृपया सभी सदस्यों को बोलने दे, क्योंकि सभी सम्मानित सदस्यों को समान अधिकार है, जब एक ही सदस्य एक ही बात को बार बार दोहरा कर समय बर्बाद करता है तो उस से जहां दूसरे सदस्यों के अधिकारों का हनन होता है, वही नगर के विकास पर भी चर्चा नही हो पाती है, वही अध्यक्ष के पावर पर चर्चा में यथास्थिति पर सहमति हुई, वही आपरेशन सिन्दूर पर सभासद परमजीत सिंह गाधीं के प्रस्ताव पर सभी ने मारे गये लोगों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया और मृत आत्माओ की सान्ती के लिए प्रार्थना की, और देश की सेना के सौर्य की सराहना की, वही परमजीत सिंह गांधी ने प्रस्ताव रखा कि नगर पालिका क्षेत्र में दशियो हजार नये मकान व मार्केट निर्मित हो चुकी है किन्तु उनका नगर पालिका में रजिस्टर्ड न होने के कारण नगर पालिका को राजस्व की हानि हो रही है, इस लिए शीघ्र नये भवनों का सर्वे कराया जाए,अध्यक्ष शत्रोहन शोनकर ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही अगली बैठक करके अन्य बिसयो पर चर्चा कर के बिकास कार्यों को गति प्रदान की जायेगी,