उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक ऊंचाहार डॉ0 मनोज कुमार पांडे के सौजन्य से सभी श्रद्धालुओं के लिए बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सोमवार को डलमऊ में श्री कामतानाथ चित्रकूट धाम की नि:शुल्क यात्रा हेतु डलमऊ नगर पंचायत के अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ के द्वारा हरी झंडी दिखा कर श्रद्धालुओं से भरी बस को गंतव्य की ओर रवाना किया गया साथ ही साथ श्रद्धालुओं के लिए खान-पान की व्यवस्था की गई तथा मौके पर सेक्टर प्रभारी पुतानी महाराज, मोनू बाजपेई सेक्टर सोशल मीडिया प्रभारी, द्वारा श्रद्धालुओं पर फूलो की वर्षा भी की गई।इस अवसर पर रमेश पासवान प्रधान पखरौली,संतोष त्रिवेदी सेमौरी,आशु तिवारी प्रधान भरसना, नरेंद्र सिंह प्रधान सुरसना, ओम सिंह प्रधान गंज बडेरवा, ललित प्रधान खलीलपुर,अजय जायसवाल दीनगंज, पप्पू तिवारी बरारा बुजुर्ग, सूर्यकुमार गुप्ता गोविंदपुर माधव, इत्यादि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।