रायबरेली में शनिवार को तेज आंधी-तूफान और मूसलाधार बारिश के बीच गेगासों गंगा घाट के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब यज्ञ सम्राट उमेश चैतन्य महाराज का स्टीमर तेज हवाओं के चलते बेकाबू होकर पलट गया। वे अपने चार शिष्यों के साथ स्टीमर से नदी में कलश विसर्जन के लिए गए थे। वापसी के दौरान यह हादसा हुआ है।
स्टीमर किनारे की ओर लौट रहा था तभी तेज हवा का झोंका आया और स्टीमर असंतुलित होकर पलट गया। नाव में सवार पांच लोगों में से चार शिष्य किसी तरह तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन उमेश चैतन्य महाराज स्टीमर में ही फंसे रह गए।
घटना की सूचना मिलते ही गंगा घाट पर स्थित आश्रम के स्वयंसेवक और स्थानीय लोग तत्काल घटनास्थल की ओर दौड़े। गंगा का जलस्तर कम होने के कारण स्टीमर पूरी तरह डूबा नहीं, जिसके चलते आश्रम के लोगों और स्थानीय स्वयंसेवकों की मदद से उमेश चैतन्य महाराज को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।